प्राणीशास्त्र एवं रसायनशास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया 'विश्व जल दिवस'

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

प्राणीशास्त्र एवं रसायनशास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया 'विश्व जल दिवस'


Venue : -
Date : 03-22-2022
 

Story Details

 जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए  दिनांक 22 मार्च 2022 को 'विश्व जल दिवस' के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग एवं रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया।इस संगोष्ठी में रसायन विज्ञान पीजी एवं बीएससी के विद्यार्थियों  ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. वी.के. झा ने जल के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में चर्चा की। एच.ओ.डी प्राणी शास्त्र डॉ. चंदन कुमार ने जल संरक्षण तकनीकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। श्री सी.बी.मिश्रा एच.ओ.डी कॉमर्स, श्री टी आर राहंगडाले विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र एवं श्री ए.के. पैकरा एच.ओ.डी इकोनॉमिक्स,  ने दैनिक गतिविधियों द्वारा जल संरक्षण के बारे में अच्छी तरह से समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिथि व्याख्याता सुश्री जेबा बख्तियार, डॉ. शिवानी गुप्ता, श्रीमती सुप्रिया तिवारी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

प्राणीशास्त्र एवं रसायनशास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया 'विश्व जल दिवस' Photos