भविष्य दृष्टी-युवा सृष्टि

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

भविष्य दृष्टी-युवा सृष्टि


Venue : -
Date : 12-06-2021
 

Story Details

"भविष्य दृष्टी-युवा सृष्टि"


शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में "भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि" कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्र /छात्राओं को एक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया l


                    इसके पश्चात जिला सूरजपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं से रूबरू हुए lउन्होंने अपने जीवन के अनुभव से छात्र / छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम एक सुनियोजित कार्य योजना के साथ आगे बढ़ते हैं ,तो निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं l उन्होंने बताया कि सभी छात्र / छात्राएं प्रतिभा संपन्न होते हैं ,बस उसको निखारने की आवश्यकता होती है l छात्र / छात्राओं को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए और असफलताओं से निराश ना होकर उनसे सीख लेते हुए अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए l महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने कलेक्टर महोदय के उद्बोधन को बड़े ही तन्मयता के साथ सुना और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हुए बेहतर से बेहतर प्रयास करने का संकल्प लिया l यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इस दूरस्थ अंचल के छात्र / छात्राओं को अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा इसके पश्चात महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल के द्वारा  जिला प्रशासन सूरजपुर के अनूठी पहल एवं महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया गयाl