परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न


Venue : -
Date : 12-22-2021
 

Story Details

*परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सूरजपुर में हुआ संपन्न सूरजपुर टीम को परास्त कर विजेता रहे मनेंद्रगढ़*

सूरजपुर।
परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के 20 महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया।
आज का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय ओड़गी और शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम बिश्रामपुर रही।
परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में  श्री सुनील अग्रवाल जी जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एच एन दुबे जी प्राचार्य रामानुजनगर महाविद्यालय, श्री पंकज तिवारी जी पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपुर, श्री संजय डोसी जी पूर्व छात्र संघ सचिव व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सूरजपुर, श्री रामकृष्ण ओझा जी रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन सूरजपुर, श्री  राहुल निरज जी क्रिड़ा अधिकारी सूरजपुर महाविद्यालय रहे।
अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए टीम मैनेजर का भी स्वागत बैच लगाकर कर किया गया। 
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उद्बोधन हेतु मुख्य अतिथि श्री सुनील अग्रवाल जी को बुलाया गया उन्होंने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलना है और आपसी सामंजस्य बनाए रखना है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किए।
डॉ एच एन दुबे जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष खेल का आयोजन होता  है। अलग-अलग टीमें भाग लेते हैं जीतता एक है हारने वालों को हताश नहीं होना है निरंतर प्रयास करते रहना है कुछ न कुछ सिखने मिलेगा जो आगे जीवन में काम आयेगा।
श्री पंकज तिवारी जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए विद्यार्थी जीवन में खेल के महत्व को बताया एवं खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर जोर देने की बात कही।
श्री संजय डोसी जी विभिन्न महाविद्यालयों से आये हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया साथ  ही कहा कि खेल से एक अच्छे चरित्र का निर्माण होता है।
श्री रामकृष्ण ओझा जी ने कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा जंजहै। खेल से शारीरिक मजबूती बढ़ती है विद्यार्थियों को बढ़ चढ़  भाग लेने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 20 महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया और मैच खेले। कबड्डी प्रतियोगिता का  फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ और शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के मध्य खेला गया जिसमें मनेंद्रगढ़ की टीम ने विजय हासिल कर कप अपने नाम कर लिया और वहीं दूसरी सूरजपुर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।
विजेता और उपविजेता टीम को सिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत क्रीड़ाधिकारी श्री राहुल निरज के द्वारा किया गया।
संभाग स्तरीय टीम के लिए चयनकर्ता के रूप में श्री जॉन पिटर टोप्पो जी राजमोहिनी देवी शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर, श्री अशोक एक्का जी शासकीय महाविद्यालय वाड्रफनगर, राजू राज कुजूर जी शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी, श्री राहुल निरज जी क्रीड़ाधिकारी शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर उपस्थित रहें।
मैच रैफरी के रूप में सौजन्य प्रताप सिंह, चुमेल राजवाड़े, अजय एवं अन्य उपस्थित रहें।
आज की इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ एस एस अग्रवाल जी प्राचार्य सूरजपुर महाविद्यालय के आशीर्वाद से संपन्न हुआ‌। मंच का संचालन श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी एवं निशी केसरी एम एस सी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक श्री चंद्रभूषण मिश्र, श्री दिव्यादित्य सिन्हा, श्री गोविन्द प्रसाद यादव, श्री सूरज प्रकाश साहू, श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल आदि का योगदान रहा। प्रतियोगिता को देखने के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं आसपास के लोग भारी मात्रा में उपस्थित रहें।

परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न Photos