महाविद्यालय में युवा उत्सव के तहत वाद विवाद, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

महाविद्यालय में युवा उत्सव के तहत वाद विवाद, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न


Venue : -
Date : 12-17-2021
 

Story Details

*शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर  में युवा उत्सव के तहत वाद विवाद, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य संपन्न हुआ*

सूरजपुर।
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में युवा उत्सव के तहत अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य वाद विवाद, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। 

वाद विवाद प्रतियोगिता  विद्यार्थी जीवन में मोबाइल फोन का महत्व एवं ऑनलाइन शिक्षा से लाभ हानि विषय पर  हुआ। इस विषय पर प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में विचार प्रस्तुत किए। वाद विवाद प्रतियोगिता में  37 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पक्ष में प्रथम स्थान रेशमा सिद्दीकी एम ए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र, द्वितीय स्थान आईशा खातून एवं तृतीय स्थान अरूण कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया। वही दूसरी ओर विपक्ष में प्रथम स्थान निशी केसरी एम एस सी तृतीय सेमेस्टर रसायन विज्ञान,  द्वितीय स्थान स्वाति सिंह बी एस सी तृतीय वर्ष और  तृतीय स्थान हामिद अंसारी बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 

दूसरी कड़ी में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 13 टीम ने भाग लिया एक टीम में दो-दो विद्यार्थी थे। विजेता टीम दिनेश कुमार साहू एम कॉम  प्रथम सेमेस्टर साथ में जोशी गुप्ता बी एस सी तृतीय वर्ष  की रही। 

तीसरे क्रम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 15 विद्यार्थी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पर मंजूला कुर्रे एम एस सी प्रथम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान, द्वितीय स्थान  गीता सिंह  बी एस सी प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान  मनीषा सोनी बी एस सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल से अनुमति प्राप्त कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुश्री प्रतिभा कश्यप के मार्गदर्शन में श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल, श्री गोविन्द प्रसाद यादव एवं श्रीमती निर्मला एक्का ने संपन्न कराया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप  में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती डॉ कल्याणी जैन, श्री आनंद पैकरा, श्री चंद्रभूषण मिश्र ने भूमिका निभाया। आज के प्रतियोगिता में महाविद्यालय के  शिक्षक गण साथ और विभिन्न कक्षाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बड़ी मात्रा में उपस्थित रहें।

महाविद्यालय में युवा उत्सव के तहत वाद विवाद, प्रश्न मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न Photos