प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न


Venue : -
Date : 04-11-2024
 

Story Details

*प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कोरबा के विभिन्न स्थलों में किया गया जैवविविधता तथा पर्यावरण का अध्ययन* 

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपूर के प्राणीशास्त्र विभाग के एम.एस.सी. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर विद्यार्थियों द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न स्थलों का अध्ययन भ्रमण किया गया। यह अध्ययन भ्रमण दिनांक 11/04/2024 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के आदेश व निर्देशन में पूर्ण हुआ। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चन्दन कुमार, अतिथि प्राध्यापक डॉ. शिवानी गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्री अनिल कुमार चक्रधारी व श्री रोहित सेठ द्वारा विद्यार्थियों को भ्रमण क्षेत्र की विभिन्न जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने कोरबा जिले के गोल्डन आइलैण्ड में जलीय विविधता का अध्ययन कर उनका नमूना एकत्र किया, जिसमें मछलियों व घोंघो की भिन्न भिन्न प्रजातियाँ, वाटर स्कॉर्पीअन, मेंढक तथा सांप की केंचुली शामिल है। यहां विद्यार्थियों ने प्रकृति का लुफ्त उठाते हुए नौका विहार का भी आनंद लिया। केन्दई फॉल के ऑफबीट व प्रकृति केन्द्र होने के कारण यहां पक्षियों की विविधता, स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण का अध्ययन किया गया। बुका जल विहार में मत्स्य केजकल्चर व बीटल की विविधता का अध्ययन कर नमूना एकत्रित किया गया। इसके पश्चात् हसदेव-बांगो बांध पर औद्योगिक क्षेत्र, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण का सफलतापूर्वक एकीकरण का अध्ययन किया गया। गोल्डन आईलैण्ड, केन्दई फॉल, बुका जल विहार व हसदेव-बांगो बांध के जल का नमूना महाविद्यालय में जल परीक्षण हेतु लिया गया। इस अध्ययन भ्रमण में विभाग के कुल 55 विद्यार्थी एवं 5 अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न Photos