एक दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

एक दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न


Venue : -
Date : 06-28-2021
 

Story Details

महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग, कैरियर गाइडेंस विभाग एवं संगोष्ठी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 28.06.2021 को एक दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका शीर्षक ‘‘रसायनशास्त्र के क्षेत्र में कैरियर के अवसर, महत्व व उपयोगिता‘‘ रहा। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. तोयज शुक्ला, शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर (छ.ग.) एवं डॉ. अवध किशोर झा, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनंदगांव (छ.ग.) थे। वक्ताओं ने बताया कि कैरियर जीवन में एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसका सही चुनाव करना बहुत ही जरूरी है, सही कैरियर गाइडेंस द्वारा ही विद्यार्थी ये जान पाते है कि कौन सा कैरियर उनके सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। इसके साथ ही इन्होंने विस्तृत रूप से रसायनशास्त्र के क्षेत्र में कैरियर के अपार अवसर, महत्व व उपयोगिता के बारे में व्याख्यान दिया व विद्यार्थियों के कैरियर सम्बन्धी शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि व प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कैरियर का चुनाव करते समय सतर्क रहने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी. के. झा, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह संगोष्ठी प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. चन्दन कुमार, जन्तुविज्ञान विभागाध्यक्ष सह कैरियर गाइडेंस प्रभारी, श्री टी. आर. राहंगडाले, वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष के साथ डॉ. एच. एन. दुबे, श्री सी. बी. मिश्रा, श्री आनन्द कुमार पैकरा का सहयोग रहा।

एक दिवसीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न Photos