महाविद्यालय के कला संकाय में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम संपन्न।

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

महाविद्यालय के कला संकाय में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम संपन्न।


Venue : -
Date : 01-27-2023
 

Story Details

आज शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में कला संकाय के विभिन्न विभागों और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे जी के निर्देशानुसार  एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ रश्मि पांडेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं प्लेसमेंट सेल  संयोजक डॉ चंदन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र के मार्गदर्शन में और श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी के सहयोग से छात्र-छात्राओं का काउंसलिंग किया गया। 

विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि पांडेय ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सरकारी नौकरियों का परिचय देते हुए उससे मिलने वाले समस्त लाभ से अवगत कराया।

प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ चंदन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र ने कला संकाय के राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास विषय से संबंधित रोजगार, उच्च शिक्षा शिक्षा, ठ.म्क के बारे में जानकारी दिया।

हिंदी  विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री बुध लाल साहू ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में बताया की सभी को सरकारी नौकरी मिलनी बहुत मुश्किल है क्योंकि कई बार हमारे कड़ी  मेहनत के बाद भी हमें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है, लेकिन हमारे पास नॉलेज है तो हम कभी भी बेरोजगार नहीं रहते हैं।  हम अपनी नॉलेज और स्किल के दम पर निजी सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं और सरकारी कर्मचारी के बराबर या उससे ज्यादा सैलरी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में हम जितना ज्यादा काम करते हैं उतना ज्यादा सैलरी प्राप्त करते हैं।
समाजशास्त्र  विभाग से श्री हेमेंद्र कुमार सेन ने समस्त छात्रों को सरकारी नौकरी और प्राइवेट दोनों ही के लिए कड़ी मेहनत और लगन से वर्तमान में तैयारी करने को कहा। 

इतिहास विभाग से डॉ सलीम किस्पोट्टा द्वारा इतिहास विषय के अध्ययन में आने वाली कठिनाइयों को सुनकर उन्हें ट्रिक के माध्यम से याद करने का तरीका बता कर अध्ययन में रुचि लाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी विभाग के  अतिथि व्याख्याता श्री भानु प्रताप आहिरे ने  छात्र-छात्राओं को विषय संबंधी चर्चा करते हुए उन्हें अच्छी तरह पढ़ाई करने व बीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, पीएससी व्यापम आदि की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कहा कि स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद एम ए अलग-अलग विषयों में रुचि के अनुसार, एल एल बी, बीएड  आदि कोर्स कर सकते हैं।

शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर से आये हुए हिंदी के सहायक प्राध्यापक श्री बृजलाल साहू ने छात्र-छात्राओं को विषय संबंधी चर्चा करते हुए उन्हें अच्छी तरह पढ़ाई करने  प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, पीएससी, एसएससी, व्यापम, नेटध्सेट  की तैयारी करने की रणनीति व सीलेबस के बारें में विस्तार से बताया।

अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ पवन कुमार उपाध्याय द्वारा छात्र- छात्राओं को विषय संबंधी समस्याओं पर चर्चा करते हुए अध्ययन में सरलता लाने के लिए उपाय बताकर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं अर्थशास्त्र विषय के महत्व को विस्तार से बताया। 

राजनीति विज्ञान विभाग के अतिथि व्याख्याता सुश्री निशा खत्री द्वारा छात्र- छात्राओं को विषय संबंधी कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए विषय को सरल बनाने के उपाय छात्र छात्राओं को बताया गया एवं यह जानकारी दिया गया कि 3 घंटे में प्रति यूनिट 35 मिनट तथा 5 मिनट अन्य कार्य के लिए विभाजित करके नियत समय में उत्तर  लिखा जा सकता है। 

इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि ऐसे छात्र - छात्राएं जो इस दुविधा में रहते हैं कि आगे जाकर हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और किस तरह की शिक्षा को ग्रहण करना अनिवार्य है,  ताकि हमें समाज में बेहतर मान सम्मान मिल सके। हमारा जीवन यापन सही तरीके से हो सके इत्यादि से संबंधित छात्र छात्राओं के सुकोमल मन मस्तिष्क में उत्पन्न विभिन्न चिंताओं एवं प्रश्नों का उचित समाधान किया जा सके।

आज के इस कार्यक्रम में कला संकाय से डॉ रश्मि पांडेय, डॉ सलीम किस्पोट्टा, डॉ पवन कुमार उपाध्याय,  श्री बुध लाल साहू, श्री बृजलाल साहू,  श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री हेमेंद्र कुमार सेन, श्री दिव्यादित्य सिंहा, श्रीमती निर्मला एक्का, सुश्री निशा खत्री, सुश्री संगीता एवं बीए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में फीडबैक के रूप में रश्मि बीए तृतीय वर्ष विद्यार्थी ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की एवं ऐसे कार्यक्रम की पुनरावृति के लिए आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों का विशेष  सहयोग रहा।

महाविद्यालय के कला संकाय में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम संपन्न। Photos