बूस्टर टीकाकरण
                                
                            
                            
                                Date: 16-07-2022
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            महाविद्यालय में जिला प्रशासन के सहयोग से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों को कोविड-19 का बूस्टर डोज का टीका लगया गया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ श्री चंद्र भूषण मिश्र सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को बूस्टर डोज लेने के लिए प्ररित किया। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय सूरजपुर के टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकॉम के द्वारा बूस्टर के आवश्यकता एवं महत्व को बताया गया कि हमें बूस्टर लगवाना क्यों आवश्यक है। उन्होंने छात्र/छात्राओं से अपील  िकवे जिस भी ग्राम से आए हैं वहां जाकर समाज के सभी वर्गों को आसानी से बूस्टर को डोज दिया जा सके। महाविद्यालय के सौ छात्र/छात्राओं ने बूस्टर टीकाकरण का डोज लिया। इस टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, डॉ, एच.एन. दुबे, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. वी.के. झा., डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सलिम किस्पोट्टा, डॉ. धनंजय पाण्डेय, श्री टी.आर. राहंगडाले, श्री दीपचंद एक्का, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, श्री पुनीत गुप्ता, श्री रोहित सेठ, श्री दिग्विजय सिंह, श्री राहुल नीरज, जिला चिकित्सालय सूरजपुर के ए.एन.एम. यशोदा साहू एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।