द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विषयों का सेमिनार प्रेजेंटेशन
Date: 08-06-2022
महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में दिनांक 5 मई 2022 से 13 मई 2022 तक द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विषयों का सेमिनार प्रेजेंटेशन विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। सेमिनार में, दिए गए टॉपिक के अनुसार सभी विद्यार्थियों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन बनाकर व्याख्यान दिया, जिनका मूल्यांकन विभाग अध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में पदस्थ वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय पांडे द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त दिनांक 23 मई 2022 से 27 मई 2022 तक CCA टेस्ट लिया गया, जिसका मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को उनकी कमियों के बारे में अवगत कराया गया।