प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया
Date: 21-03-2022
आज दिनांक 21 मार्च 2022 को महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया जो प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है। 20 मार्च 2022 को रविवार होने के कारण इस दिवस को सोमवार 21 मार्च को प्राणी शास्त्र विभाग में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एस. अग्रवाल एवं प्रोफ़ेसर एच.एन. दुबे सर थे। कार्यक्रम का संचालन प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने गौरैया संरक्षण के महत्व को विद्यार्थियों के बीच साझा किया। डॉ एस.एस अग्रवाल ने नई तकनीकी के साथ विकास के प्रारूप को सुचारू रूप से चालू रखते हुए पशु पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया एवं उदाहरण के साथ पक्षियों के लिए अन्न एवं जल की व्यवस्था हेतु स्वयं मिट्टी की पात्र बनाकर अपने आसपास के लोगों को देकर पक्षियों के लिए के लिए अन्न- जल की व्यवस्था कराने हेतु लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा। प्राणीशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता डॉ शिवानी ने विश्व गौरैया दिवस के बारे में एवं गौरैया की परिस्थितिकी तंत्र में महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एमएससी प्राणीशास्त्र के विद्यार्थी जिया इमरान, सुशील चक्रधारी, पीयूष सिंह एवं चंदन कुर्रे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से विश्व गौरैया दिवस के बारे में, गौरैया के आवास, भोजन, प्रजनन परिस्थितिकी तंत्र में स्थान, इनके संरक्षण की जानकारी इत्यादि को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में डॉ विकेश कुमार झा, श्री आनंद कुमार पैकरा, प्रो. प्रतिभा कश्यप, श्रीमती सुप्रिया तिवारी, सुश्री जेबा बख्तियार एवं बीएससी व एमएससी के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।