महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और स्वीप के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
Date: 14-03-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में रेड रिबन क्लब, स्वीप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आज का यह पुरस्कार समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता हेतु महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य रंगोली, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रेड रिबन क्लब और स्वीप के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सभी छत्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें अपने पाठ्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है सभी विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जो छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकें है आने वाले समय में होने वाली प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लें ।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे जी ने छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक श्री सी बी मिश्र जी के द्वारा किया गया। आज के इस पुरस्कार समारोह में श्री आनंद कुमार पैकरा एन एस एस अधिकारी, डॉ विकेश कुमार झा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, श्री विनोद कुमार सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी, श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल अतिथि व्याख्याता वाणिज्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
रेड रिबन क्लब के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति सिंह एम ए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र, द्वितीय स्थान नीतू सिंह बीसीए द्वितीय वर्ष, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंजु बी एस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान ॠषभ जैन बी ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान गीता सिंह बी एस सी तृतीय वर्ष, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा सोनी बी एस सी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान निधि गुप्ता बी एस सी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान प्रीति सिंह एम ए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा सोनी बी एस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान आईफा खातून बी ए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान निधि गुप्ता बी एस सी तृतीय वर्ष। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
स्वीप के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति सिंह केराम बी एस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय प्रिया साहू बी एस सी द्वितीय वर्ष, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा सोनी बी एस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान निधि गुप्ता बी एस सी तृतीय वर्ष प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपए का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पांच सौं रूपये का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।