महाविद्यालय में "इंडियन नेशनल फुटवेयर साइजिंग सिस्टम" सर्वे के तहत विद्यार्थियों के पैरों की स्कैनिंग की गई
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-महाविद्यालय में "इंडियन नेशनल फुटवेयर साइजिंग सिस्टम" सर्वे के तहत विद्यार्थियों के पैरों की स्कैनिंग की गई
महाविद्यालय में "इंडियन नेशनल फुटवेयर साइजिंग सिस्टम" सर्वे के तहत विद्यार्थियों के पैरों की स्कैनिंग की गई
Date: 24-02-2022


दिनांक 24 फरवरी 2022 को  प्राचार्य, डॉ. एस.एस. अग्रवाल सर के निर्देशन में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पैरों के साइज का सर्वे,  भारत सरकार के उपक्रम, चर्म उद्योग द्वारा कराया गया l यह सर्वे "इंडियन नेशनल फुटवेयर साइजिंग सिस्टम" के आधार पर किया गया है, जिसे CSIR-Central Leather Research Institute के तत्वाधान में पूर्ण किया गया। जिस प्रकार विभिन्न कंपनियां अलग-अलग नंबर के जूते एवं सैंडल्स का निर्माण करते हैं, उनको बनाने के लिए अभी तक विदेशी सर्वे के आधार पर ही साइज डिसाइड किया जाता था, किंतु भारत सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भारतीय  नागरिकों के पैरों के साइज के अनुसार ही भारत में जूते एवं सैंडल्स का निर्माण किया जाए, इसीलिए सर्वे के लिए महाविद्यालय का चयन किया गया l महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों में 218 गर्ल्स और  92 बॉयस के  दाहिने पैर की स्कैनिंग की गई, स्कैनिंग के पूर्व विद्यार्थियों की हाइट एवं वजन लिया गया और एक पूर्ण डाटा शीट तैयार की गई l  सर्वे टीम के प्रमुख श्री राजेश (चीफ मैनेजर) एवं उनके सहयोगियों के द्वारा यह स्कैनिंग सफलतापूर्वक की गई l स्क्रीनिंग के दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री टी.आर. राहंगडाले (सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र) एवं डॉ. चंदन कुमार (सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र) ने विशेष सहयोग प्रदान किया जिससे यह सर्वे सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ ।

Related Photo