राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वेबीनार का आयोजन
Date: 24-01-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी से अनुमति प्राप्त कर श्री आनंद पैकरा, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के मार्गदर्शन से श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी ने महाविद्यालय में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से वेबीनार " राष्ट्रीय बालिका दिवस" का आयोजन किया गया। वेबीनार में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप जी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। समाज में समानता लाने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की थी। इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को जागरूक करना है, इसके साथ ही लोगों को यह बताना है कि समाज के निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने साल 2008 में की थी। आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेश्यो और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। ज्ञात हो कि आज के ही दिन 24 जनवरी साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य समाज में समानता लाने के लिए भारत सरकार ने नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुरुआत की थी। बालिका दिवस को मनाने का सबसे बड़ा कारण समाज में लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना कि हर लड़की को मानवीय अधिकार मिले इसके अलावा लैंगिक असमानता को लेकर जागरूकता पैदा करना है। महिलाओं को समाज में जिन असमानताओं का सामना करना पड़ता है, उन सभी से छुटकारा मिले। समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में देश की बेटियों के साथ ही सभी लोगों को जागरूक करना है। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के शिक्षक श्री सूरज प्रकाश साहू ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विचार प्रस्तुत किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत रेशमा सिद्दीकी, सुनीता, अनिता और शिवादित्या ने अपनी विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक गण और अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन गुगल मीट के माध्यम से जुड़ें रहें।