एम ए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा साहित्यकारों का स्मृति चित्र
Date: 30-12-2021
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में हिंदी विभाग के अंतर्गत आने वाले चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सत्रांत के अवसर पर अनमोल भेंट दिया है। प्राचार्य को कुल 20 छात्र-छात्राएं बबीता, दिलबोध, गुलाबी, खेलसाय, अनुराधा गुप्ता, चन्द्रप्रभा, फुलकुंवर, गीता देवांगन, ज्योति राजवाड़े, कयासो, महेश्वरी, ममता, प्रीति सिंह, रेखा, रोशनी सिंह, रोशनी गुप्ता, संज्ञा सिंह, पनमेश्वर सिंह, फुलसिया एवं रजमनिया ने 16 साहित्यकारों की प्रदर्शनी सौंपी है। उक्त स्मृति जुनियर सेमेस्टर एवं हिंदी साहित्य के स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। छात्रों में उक्त चित्र श्रृंखला से हर्षोल्लास एवं नई उमंग का विस्तार होगा। साहित्यकारों की जीवनी, भाषा शैली, व्यक्तित्व विकास एवं पाठ्यक्रम संबंधी ज्ञानार्जन की रूचि का विस्तार करने में सहायक होगी। सीनियर छात्रों को आने वाली भावी जीवन की मंगलकामनाओं के साथ प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी ने समस्त चित्र श्रृंखला स्वीकार कर हिंदी विभाग को दिया। विभागाध्यक्ष डॉ कल्याणी जैन ने अतिथि व्याख्याता भानु प्रताप आहिरे द्वारा इस पुनित कार्य हेतु छात्रों को धन्यवाद प्रेषित कर एवं आगमी जीवन की सफलताओं हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।