77वां एनसीसी कैडेट्स  दिवस
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-77वां एनसीसी कैडेट्स  दिवस
77वां एनसीसी कैडेट्स दिवस
Date: 22-11-2025


शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के तत्वाधान में 77वां एनसीसी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स द्वारा आज दिनांक 22/ 11 /25 को पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता को केंद्र में रखते हुए वृक्षारोपण अभियान एवं रिहंद नदी के छठ घाट में व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एनसीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवा भाव को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्याल परिसर में वृक्षारोपण किया, साथ ही कैडेट्स ने रिहंद नदी के छठ घाट में स्वच्छता अभियान चलाकर छठ परिसर ,घाट की सीढ़ियों एवं तट क्षेत्र के आसपास की गंदगी हटाई । 1 सी०जी० बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस० एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमित यादव के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे के संरक्षण में एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट दीपचंद  एक्का के देखरेख में कैडेट्स के द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम संपादित किया गया ।अंत में सभी कैडेट्स ने  "स्वच्छता ही सेवा" "पर्यावरण बचाओ भविष्य बचाओ" एवं "हरित भारत स्वच्छ भारत" जैसे नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय  के समस्त स्टाफ ने कैडेट्स के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Photo