महाविद्यालय में एम.एस.सी प्राणीशास्त्र का शुभारंभ
Date: 23-10-2021
शासकीय रेवती रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में एम.एस.सी प्राणीशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस अग्रवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल जी, सहायक प्राध्यापक गण एवं एम.एस.सी प्राणी शास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित थे। सरस्वती पूजन एवं स्वागत गान के पश्चात प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने नए कोर्स प्रारंभ किए जाने पर प्राचार्य महोदय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यार्थियों को संबोधित करने हेतु आमंत्रित किया। प्राचार्य महोदय ने छात्रों को लगन एवं मेहनत से अध्ययन करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जनभागीदारी अध्यक्ष, जो स्वयं इसी महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं, ने छात्रों को कड़ी मेहनत कर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही श्री सुनील अग्रवाल जी ने विभाग के विकास हेतु पुस्तकें एवं स्मार्ट क्लास का सौगात प्राणी शास्त्र विभाग को प्रदान किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अतिथि, प्राचार्य एवं अन्य सहायक प्राध्यापक गणों को अपना अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम का समापन श्री टी.आर. राहंगडाले के द्वारा आभार ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कल्याणी जैन, डॉ. विकेश कुमार झा, श्री ए.के पैकरा, श्री सी.बी. मिश्र एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री ओझा जी उपस्थित थे। सभी ने प्राणी शास्त्र विषय के शुभारंभ होने पर खुशी जाहिर की एवं महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विषय को प्रारंभ करने हेतु प्राचार्य महोदय के अथक प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की। विभाग में नवनियुक्त अतिथि व्याख्याता डॉ शिवानी गुप्ता ने छात्रों को पूरी लगन से पढ़ने एवं अध्ययन संबंधी सभी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि महाविद्यालय में शासन की स्ववित्तीय योजना के तहत एम.एस.सी प्राणीशास्त्र की 30 सीट के साथ इसी सत्र में प्रथम सेमेस्टर की कक्षा प्रारंभ हुई है।