एक दिवसीय वेबीनार (बेरोजगारी निवारण में वन संसाधनों की भूमिका)
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-एक दिवसीय वेबीनार (बेरोजगारी निवारण में वन संसाधनों की भूमिका)
एक दिवसीय वेबीनार (बेरोजगारी निवारण में वन संसाधनों की भूमिका)
Date: 29-03-2025


महाविद्यालय में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में  तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं IQAC प्रभारी डॉ. रश्मि पांडेय की अध्यक्षता  में एवं सहायक प्राध्यापक श्री आनंद कुमार पैंकरा के सहयोग से आयोजित किया गया।  वेबीनार का शीर्षक "बेरोजगारी निवारण में वन संसाधनों की भूमिका" विषय पर आयोजित था। इस विषय पर शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह जी सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञ द्वारा हमारे जीवन में वनों से प्राप्त होने वाले औषधिओं का महत्व जड़ी-बूटियों, एवं वन संरक्षण से संबंधित रहा हैं। इन पौधों और पेड़ों के अर्क, बीज, पत्ते और मानव शरीर के बारे में  विस्तार पूर्वक तथा सरलता से विद्यार्थियों को बताया गया। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण किया, विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विषय विशेषज्ञ द्वारा बहुत ही सरलता और सुगमता से उत्तर दिया गया तथा उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे तथा सभी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य महोदय के द्वारा विषय विशेषज्ञ को धन्यवाद व्यापित किया गया तथा श्री आनंद कुमार पैंकरा सहायक प्राध्यापक द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।

Related Photo