छात्रा शकुंतला पैकरा की सफलता
हार्दिक बधाई
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर के परिवार की ओर से कुमारी शकुंतला पैकरा को उनके पिता श्री केश्वर राम के छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं।
छात्रा का संक्षिप्त परिचय
कुमारी शकुंतला पैकरा वर्ष 2020-21 में एमएससी वनस्पतिशास्त्र की छात्रा रही हैं। वे वर्ष 2019 से 2021 तक महाविद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत रही हैं। एमएससी के उपरांत, उन्होंने शासकीय महाविद्यालय, प्रेमनगर, जिला सूरजपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से कार्य किया।
सफलता की कहानी
महाविद्यालय में कार्य करते हुए, कुमारी शकुंतला पैकरा ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में सफलता प्राप्त की। यह उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।
महाविद्यालय की ओर से शुभकामनाएं
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे और विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले ने छात्रा को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।