वीर बाल दिवस 2024 का आयोजन
Date: 26-12-2024
महाविद्यालय में वीर बाल दिवस 2024 का आयोजन
रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में प्राचार्य डॉ एच.एन. दुबे के निर्देशन में दिनांक 26.12.2024 को वीर बाल दिवस 2024 को भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थिया ने बढ-चढ कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रश्मि पाण्डेय सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। श्री चद्रंभूषण मिश्रा, श्री टी. आर राहंगडाले, श्री आनंद पैकरा तीनो निर्णायको की उपस्थिति में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबु प्रजापति बी.ए तृतीय वर्ष में द्वितीय स्थान सरस्वाती देवांगन बी.एस. द्वितीय, एवं लक्ष्मी साहू बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा पुष्पराज पटेल बी.एस.सी गणित द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में खूशी कुमारी बी.एस.सी द्वितीय वर्ष ने प्रथम, तारावती बी.एस.सी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं लोकेष कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री चंद्रभूषण मिश्रा बाल वीर दिवस के महत्व के बारे में बच्चों से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. एच. एन दुबे जी ने साहिबजादे, जोराबर सिंह एवं फतेह सिंह के जीवन एवं उनके वीरता के बारे में चर्चा की और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, डॉ अखिलेश द्विवेदी, श्री विकेश कुमार झा, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. सलीम किस्पोटा, श्री दीपचंद एक्का, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, श्रीकांत यादव, हेमेन्द्र सेन तथा अन्य सहायक प्राध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।