वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा मनाया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
Date: 28-07-2021
आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ.एस.एस. अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के विषय पर जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विकेश कुमार झा, डॉ. चंदन कुमार, श्री सी. बी. मिश्र एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया l वनस्पति शास्त्र एम.एस.सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों के निर्धारित स्थान पर वृक्षारोपण किया साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी वृक्षारोपण किया l विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने , लोगों को जागरूक करने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, जितना जरूरी हो संसाधनों का उपयोग करने, बिजली का सीमित उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया l