महाविद्यालय में गणित विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-महाविद्यालय में गणित विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
महाविद्यालय में गणित विषय पर प्रतियोगिता आयोजित
Date: 06-12-2024


आज दिनांक 06.12.2024 कोशासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया गया। यहआयोजन 1 दिसंबरसे 31 दिसंबर तक किया जाना है। आज प्रथम कार्यक्रम के रूप में सूरजपुर केविभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर कंपटीशन एवं क्विज आयोजित कियागया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड नेशनल काउंसिलफॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन DST, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली के द्वाराप्रायोजित किया गया है। आज के कार्यक्रम में सूरजपुर के शासकीय बालक उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय, शासकीयकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  शासकीय स्वामी आत्मानंदउच्चतर माध्यमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल केविद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भारतीय ज्ञान परंपराके अंतर्गत भारतीय गणितज्ञों के चित्र बनाकर तथा क्विज में भाग लेकर गणित विषयहेतु आगे की पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए मार्ग प्रशस्त किया। यह कार्यक्रममहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में तथा सी कास्टकोऑर्डिनेटर श्री टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इसकार्यक्रम में गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री दीपचंद एक्का एवं भौतिक शास्त्रविभाग के विभाग अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चक्रधारी ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इसकार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक अतिथि शिक्षक एवंविद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया।


Related Photo