शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Date: 10-01-2024


महाविद्यालय में दिनांक 09 जनवरी, 2024 एंव 10 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय ‘‘वाईड स्प्रेड साइंस लेक्चर एवं पोस्टर कॉम्पीटिशन’’ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ‘‘नेचर बेस्ड सालूशन्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’’ विषय पर आधारित था। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी रायपुर द्वारा प्रायोजित किया गया। दिनांक 09 जनवरी को पोस्टर कॉम्पीटिशन किया गया। जिसमें 133 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिनांक 10 जनवरी को दो विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्रथम विषय विशेषज्ञ डॉ. जोय्स्तु दत्ता, सहायक प्राध्यापक पर्यावरण विज्ञान यू.टी.डी. संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.) एवं द्वितीय विषय विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के CCOST Co-Ordinator एवं सहायक प्राध्यापक श्री टी.आर. राहंगडाले द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री सी.बी. मिश्र, डॉ. रश्मि पाण्डेय, डॉ. विकेश कुमार झा, श्री संदीप कुमार सोनी, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. विनोद कुमार साहू, डॉ. सलीम किस्पोट्टा श्री अनिल चक्रधारी, श्री दीपचंद एक्का, श्री बुधलाल साहू, डॉ. सुप्रिया तिवारी, श्री दिव्यादित्य सिन्हा, श्री मुकेश कुमार साहू, श्री अमन सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। 

Related Photo