महाविद्यालय में कोविड-19 के टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन
Date: 25-06-2021
दिनांक 25.06.2021, 26.06.2021 & 28.06.2021 को महाविद्यालय में जिला प्रशासन, सूरजपुर के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग, सूरजपुर द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस. एस. अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। उपरोक्त शिविर महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आयोजित किया गया। शिविर प्रातः 10.00 से प्रारंभ हुआ तथा सायं 4.00 बजे तक सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर में महाविद्यालय के 412 नियमित विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रशासन सूरजपुर की ओर से विद्यार्थियों को टीकाकरण उपरान्त प्रोत्साहन स्वरूप डायरी, पेन इत्यादि सामग्री प्रदाय की गई, साथ ही टीकाकरण की उपयोगिता, डर/भ्रांतियों को समाप्त करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। शिविर में महाविद्यालय के NSS कार्यक्रम अधिकरी श्री सी. बी. मिश्र, एवं NSS के स्वयंसेवको की सराहनीय भूमिका रही। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. वी. के. झा, श्री टी. आर. राहंगडाले, डाॅ. चन्दन कुमार, श्री ए. के. पैकरा एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।