अर्थशास्त्र विभाग शैक्षिक भ्रमण
Date: 22-04-2023
प्राचार्य डॉ.एच.एन.दुबे के आदेशानुसार दिनांक 21/04/2023 को शा. रेवती रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग.) अर्थशास्त्र एंव राजनीतिक विज्ञानिक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 61 छात्र-छात्राओ द्वारा इंन्द्रिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक का शैक्षिक भ्रमण किया गया। जहाँ विद्यार्थीयो ने विभिन्न विभागों और उनमें पढ़ाये जाने वाली विषयों पर जानकारी दी गयी, विद्यार्थीयो ने अर्थशास्त्र विभाग,राजनीतिक विभाग एंव परिसर में स्थित केन्द्रिय विश्वविद्यालय के केन्द्रिय ग्रंथालय एंव परिसर में स्थित गुप्त नर्मदा आदि का भ्रमण किया | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय जनजातिय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निति जैन ने छात्रों को शोध एंव जीवन में समय प्रबंधन के लाभ के बारे में बताया। तथा अपने निर्देशन में अर्थशास्त्र विभाग भ्रमण करवाया । राजनीतिक विज्ञान में के छात्रों को भी राजनीतिक अर्थशास्त्र का राजनीति विज्ञान में क्या महत्व हैं उसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की । इसके अलावा विद्यार्थीयों द्वारा अमरकंटक में नर्मदा मंदिर, जैन मंदिर, सनसाइन पाइन्ट, कपिल धारा एंव दुध धारा का भी भ्रमण किया अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पाण्डेय एंव इतिहास विभाग के डॉ. सलीम किस्पोट्टा,राजनीति विज्ञान विभाग की अतिथि व्याख्याता निर्मला इक्का एंव निशा खत्री, हिन्दी विभाग के श्री भानुप्रताप अहिरे के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।