महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को किसान ड्रोन की तकनीकी जानकारी दी गई
Date: 18-04-2023
आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय में गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रारंभ की गई ड्रोन यात्रा के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किसान ड्रोन की उपयोगिता की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। एग्रीकल्चरल फील्ड में विभिन्न प्रकार के पेस्टिसाइड्स के स्प्रे के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है, इसका एक डेमोंसट्रेशन किया गया । गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन प्रोजेक्ट के अंतर्गत चेन्नई से आए पायलट श्री विक्रांत गजभिए एवं को -पायलट श्री सी. नवीन के द्वारा ड्रोन को उड़ाकर प्रदर्शित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच.एन. दुबे सर के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, महाविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 150 विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संपादन में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी.के. झा, प्राणी शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ चंदन कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।