वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने अध्ययन भ्रमण किया
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने अध्ययन भ्रमण किया
वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने अध्ययन भ्रमण किया
Date: 07-04-2023


दिनांक 7 अप्रैल 2023 को शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग के एम.एससी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 44 विद्यार्थियों ने अध्ययन भ्रमण संपन्न किया। अध्ययन भ्रमण हेतु "अमृतधारा" जिला- कोरिया, छत्तीसगढ़, स्थान का चयन किया गया था। अध्ययन भ्रमण प्राचार्य महोदय, डॉ. एच. एन. दुबे सर की अनुमति द्वारा पूर्ण हुआ। अध्ययन भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विभागाध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले, अतिथि व्याख्याता श्रीमती सुप्रिया तिवारी एवं प्रयोगशाला परिचारक कुमारी खुशबू जयसवाल  शामिल रहे। भ्रमण स्थल पर विद्यार्थियों ने जैव विविधता का अध्ययन किया साथ ही वहां पर पाए जाने वाले क्रिप्टोगेमिक  एवं फेनेरोगेमिक प्लांट का अध्ययन किया। प्लांट्स डिफेंस एवं इकोलॉजिकल एडाॅप्टेशन का अध्ययन किया। भ्रमण स्थल पर ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, मे डेडीकेशन टाॅलरेंस एवं पोईकेलोहाइड्री का भी अध्ययन किया। विद्यार्थियों ने अध्ययन हेतु स्थल से शैवाल, कवक एवं विभिन्न पौधों का संग्रहण किया तथा उन्हें महाविद्यालय की प्रयोगशाला मे लाकर प्रिजर्व किया।

Related Photo