एम. एससी. दितीय सेमेस्टर रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों का मृदा प्रशिक्षण
                                
                            
                            
                                Date: 31-03-2023
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            आज दिनांक 31.03.2023 को एम. एससी. दितीय सेमेस्टर रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों का मृदा प्रशिक्षण समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के डॉ. एच.एन. दुबे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में  एम. एससी. दितीय सेमेस्टर रसायनशास्त्र के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकेश कुमार झा एवं अतिथि व्याख्याता सुश्री सय्यदा जे़बा बख्तियार उपस्थित रहे। मिट्टी परीक्षण केन्द्र सूरजपुर के सभी कर्मचारियों का इस 10 दिवसीय (दिनांक 20.03.2023 से 31.03.2023 तक) प्रशिक्षण में विशेष योगदान रहा है।