विश्व विज्ञान दिवस  के अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन एवं साथ ही वैविश्वक भलाई के लिए वैश्विक विश्व विज्ञान का आयोजन।
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-विश्व विज्ञान दिवस  के अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन एवं साथ ही वैविश्वक भलाई के लिए वैश्विक विश्व विज्ञान का आयोजन।
विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन एवं साथ ही वैविश्वक भलाई के लिए वैश्विक विश्व विज्ञान का आयोजन।
Date: 28-02-2023


विश्व विज्ञान दिवस  के अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन एवं साथ ही वैविश्वक भलाई के लिए वैश्विक विश्व विज्ञान का आयोजन।
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविधालय सूरजपुर में विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा बौद्विक संपदा अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया । और साथ विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा सेमिनार किया गया। जिसका थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विश्व विज्ञान दिवस कार्यक्रम का सेमिनार सय्यदा जेबा बख्तियार द्वारा किया गया और साथ में सम्मिलित शिक्षक सुप्रिया तिवारी, शिवानी गुप्ता, भरोसराम एवं सभी छात्र - छात्राएँ द्वारा कार्यक्रम का संपन्न कराया गया। तथा एक दिवसीय वेबिनार का संचालन डा. विकेश कुमार झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थ के प्राचार्य डा. एच. एन. दुबे द्वारा किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता डा. मनोज कुमार सिंह (पेटेंट एवं डिजाईन ऑफिस दिल्ली) ने अपने उदबोधन में बौद्विक संपदा अधिकार विषय पर बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बौद्विक संपदा अधिकार की जानकारी दी। उन्होने बौद्विक संपदा अधिकार की जानकारी क्यों आवश्यक है इनका क्या महत्व है इनका पंजीयन कितने वर्षों के लिए होता है आदि का विस्तार रूप् से वक्ता द्वारा समझाया गया। इस वेबिनार में गुगल मीट के माध्यम से कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियो में छात्र तथा शिक्षको  ने हिस्सा  लिए । वेबिनार के अंत में प्रतिभगियों के शंका का भी समाधान वक्ता द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम के अंत में रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कंट्रोलर जनरल पेटेंट डिजाइन एवं ट्रेड मार्क्स (भारत सरकार) द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अप्रेशियेशन महाविधालय को प्रदान किया गया।

Related Photo