महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
Date: 21-02-2023
आज दिनांक 21.02.2023 को शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे जी के निर्देशानुसार श्री बुध लाल साहू सहायक विभागाध्यक्ष हिंदी के मार्गदर्शन में और श्री भानु प्रताप आहिरे के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का उद्देश्य अपनी मातृभाषा की रक्षा करना एवं मातृभाषा की महत्ता को बतलाना है।
प्रभारी प्राचार्या सुश्री प्रतिभा कश्यप ने बताया कि यूनेस्को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को वृहद स्तर पर और बेहतर ढंग से मनाए जाने को लेकर एक थीम निर्धारित करती है, जिसके तहत की कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उसे आगे बढ़ाया जाता है।
श्री बुध लाल साहू विभागाध्यक्ष हिंदी ने बताया कि 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाए जाने की घोषणा यूनेस्को ने 17 नवंबर 1999 में की थी। जिसके बाद पहली बार 21 फरवरी 2000 को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया गया। दरअसल, कनाडा के रहने वाले बांग्लादेशी रफीकुल इस्लाम ने बांग्ला भाषा आंदोलन के दौरान ढाका में 1952 में हुए नृशंस हत्याओं को स्मरण करने के लिए इस दिवस को मानने के लिए 21 फरवरी के दिन को चुनने का सुझाव दिया था। जिसके बाद से ही हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाया जाता है।
श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी ने बताया कि 21 फरवरी को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भाषा विज्ञान के बारे में जागरूकता, सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है। दरअसल, आम जीवन में भाषा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यही वजह है कि यूनेस्को द्वारा हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री सी बी मिश्र, डॉ सलीम किस्पोट्टा, श्री बुध लाल साहू, श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री हेमेंद्र कुमार सेन, श्री दिव्यादित्य सिंहा, सुश्री संगीता सिंह, सुश्री निशा खत्री, श्रीमती निर्मला एक्का एवं 100 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।