प्राणी शास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय महाविद्यालय वेबीनार का आयोजन संपन्न
Date: 21-05-2021
महाविद्यालय में दिनांक 20 मई एवं 21 मई 2021 को दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन प्राणी शास्त्र विभाग एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया l वेबीनार का शीर्षक "एनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट एवं वाटर टॉक्सिकोलॉजी" रहा। इस वेबीनार में महाविद्यालय के बी.एस.सी. तृतीय वर्ष एवं एम.एस.सी. बॉटनी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया l वेबीनार की मुख्य वक्ता डॉ शिवानी गुप्ता, स्वास्थ्य (फ्लोरोसिस) एवं पर्यावरण विशेषज्ञ सह अतिथि व्याख्याता, प्राणी शास्त्र, शासकीय नागार्जुन पी.जी. साइंस कॉलेज, रायपुर द्वारा उपरोक्त विषय पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। सम्मानीय विशेषज्ञ ने पर्यावरण संरक्षण एवं किसी भी नई फैक्ट्री को स्थापित करने के पहले पर्यावरण सुरक्षा हेतु अपनाए जाने वाले पर्यावरण संरक्षण नियम एवं शासकीय नियमों को EIA के तहत बतलाया साथ ही विशेषज्ञ द्वारा क्षेत्र में पानी से होने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे फ्लोरोसिस के प्रति जागरूक रहकर समाधान की बात की गई और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए व्याख्यान दिया गया l प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में यह दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य भूमिका आइ.क्यू.ए.सी प्रभारी एवं प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार अग्रवाल की रही साथ ही वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष श्री तुलसीराम राहंगडाले एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. वी.के. झा, श्री सी.बी. मिश्र, डॉ. एच. एन. दुबे, श्री आनंद कुमार पैकरा, सुश्री प्रतिभा कश्यप एवं डॉ. कल्याणी जैन सभी का सहयोग रहा l