कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम
                                
                            
                            
                                Date: 14-01-2023
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर द्वारा प्रायोजित सी.एस.आर. योजना अंतर्गत रोजगारोन्मुखी कौशल विकास पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर, के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में बी.एससी. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र,   प्राणी शास्त्र,  रसायन शास्त्र तथा भौतिक शास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया। उक्त कार्यक्रम में सिपेट रायपुर से टेक्निशियन ग्रेड 3 श्री किरण कुमार एवं एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर से श्री सतीश कुमार वर्मा, उप प्रबंधक  उपस्थित हुए। श्री किरण कुमार द्वारा विद्यार्थियों को सिपेट रायपुर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा प्रवेश के लिए आवश्यक अर्हता एवं रुकने तथा पाठ्यक्रम के पश्चात किस प्रकार से हमें रोजगार उपलब्ध होगा की जानकारी प्रदान की गई। श्री सतीश कुमार वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को इन सभी पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश के लिए बताया गया और 6 महीने के कोर्स के लिए सभी प्रकार के व्यय एसईसीएल द्वारा वहन किए जाएंगे की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे, डॉ विकेश कुमार झा विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, श्री टी.आर. राहंगडाले विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र, डॉ. चंदन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं डॉ. रश्मि पांडे विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम से बीएससी अंतिम वर्ष के 95 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।