महाविद्यालय में ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस’’ का आयोजन किया गया।
Date: 22-12-2022
"
महाविद्यालय में आज शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गणित तथा भौतिक विभाग द्वारा ‘‘नेशनल मैथमेटिक्स डे’’ महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ एच. एन. दुबे के निर्देशन में मनाया गया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप ने गणित को जीवन का आधार बताई और इसके महत्व को रोचक ढंग से जानकारी दी। वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले ने शून्य का महत्व तथा राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताये। प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवन परिचय से अवगत कराये। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री दीपचंद एक्का ने The Man Who Knew infinity कहते हुए उनके infinity series, number theory और गणितीय विश्लेषण के क्षेत्रों में किए गए कार्यों को बताए। भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री अनिल कुमार चक्रधारी ने मैजिक नंबर 1729 का महत्व एवं डॉक्टर सत्येंद्र नाथ बोस की जीवनी तथा B.E. सांख्यिकी की जानकारी दी इस अवसर पर डॉ. वी. के. झा, डॉ. सलीम किस्पोट्टा तथा श्री हेमेंद्र सेन ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य उनसे अभिप्रेरणा लेना है। मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री रोहित कुमार सेठ एवं गणित विभाग की विभागाध्यक्ष कुमारी वर्षा यादव ने भारत के प्राचीन गणित का इतिहास एवं वैदिक गणित की जानकारी दी। महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी, भाषण, कविता, प्रेरक विचार जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेताओ को पुरस्कृत भी की गई।