विशेष व्याख्यान: मानवाधिकार, जीवन, स्वतंत्रता एवं समानता।
Date: 28-11-2022
"
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में दिनांक 28.11.2022 को प्राचार्य, डॉ. एच.एन. दुबे के निर्देशन में राजनीतिशास्त्र विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘विशेष व्याख्यान: मानवाधिकार, जीवन, स्वतंत्रता एवं समानता’’ के विषय पर श्री हरिशंकर त्रिपाठी वरिस्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के द्वारा व्याख्यान दिया गया। तथा राजनीतिशास्त्र विभाग के श्रीमती निर्मला एक्का, सुश्री निशा खत्री (अतिथि व्याख्याता) एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पाण्डेय एवं डॉ. पवन उपाध्याय (अतिथि व्याख्याता) आदि के विशेष योगदान से सम्पन्न हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे, व समस्त प्राध्यापकगण एवं लगभग 70 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहं।