हिंदी विभागीय परिषद के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता संपन्न
Date: 03-12-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य डॉण् एचण् एनण् दुबे जी से निर्देशन प्राप्त कर श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदी के मार्गदर्शन और श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी के सहयोग से हिंदी विभागीय परिषद के द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता ष्हिंदी के विकास में मीडिया की भूमिकाष् विषय पर आयोजित किया गया।
आज के इस निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुरस्कार समारोह में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् विकेश कुमार झाए डॉण् सलीम किस्पोट्टा सहायक प्राध्यापक इतिहासए श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदीए श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदीए श्री दिव्यादित्या सिंहा आदि उपस्थित रहे।
डॉ विकेश कुमार झा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के कौशल विकास और विषय क्षेत्र की ज्ञान को बढ़ाने में सहयोग करेगा और अपने लेखनी कौशल विकास कर सकेंगे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हिंदी विभाग के शिक्षक व विभागीय परिषद के पदाधिकारियों को बहुत बहुत . बधाई एवं शुभकामनाएं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजु बी एसण् सी तृतीय वर्षए द्वितीय स्थान सविता सिंह एमण् एण् हिंदी प्रथम सेमेस्टर व तृतीय स्थान पर सोनकुंवर एमण् एण् हिंदी प्रथम सेमेस्टर रहीं। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह देकर कर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागी के निबंध का वाचन प्रतिभागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समापन की घोषणा श्री बुध लाल साहू के द्वारा किया गया एवं मंच संचालन श्री भानु प्रताप आहिरे के द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता के मूल्यांकन और निर्णायक मंडल में डॉ रश्मि पांडेयए डॉ विकेश कुमार झाए डॉ सलीम किस्पोट्टाए डॉ विनोद साहूए श्री भानु प्रताप आहिरेए श्री हेमेंद्र कुमार सेनए श्री दिव्यादित्य सिंहाए श्रीमती निर्मला एक्काए सुश्री प्रतिभा कश्यपए सुश्री निशा खत्री आदि ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी विभागीय परिषद के अध्यक्ष उषा सिंहए सचिव भूपेन्द्र और प्रतिभा साहूए सुधीरए निलिमाए उर्मिलाए जगेश्वर आदि का विशेष योगदान रहा।