महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘‘कैरियर गाइडेन्स नेट, सेट, सी.जी. पी.एस.सी., व्यापम एवं पी.एच.डी. विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
                                
                            
                            
                                Date: 19-11-2022
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            महाविद्यालय में आज दिनांक 19.11.2022 को प्राचार्य शासकीय रेवती रण्म मिश्र स्नतकोत्तर महाविद्यालय सूरपजुर के निर्देशानुसार समाजशास्त्र विभाग की तरफ से महाविद्यालय में कैरियर गाइडेन्स नेट, सेट, सी.जी. पी. एस.सी. व्यापम एवं पी.एच.डी. से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता श्री दिग्विजय सिंह सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र के द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें विशेष जानकारी देने के लिए डॉ. धनंजय पाण्डेय (सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र) शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर (छ.ग.) उपस्थित रहे। अतः एम.ए. समाजशास्त्र प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।