समाजशास्त्र विभाग के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण संपादित
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-समाजशास्त्र विभाग के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण संपादित
समाजशास्त्र विभाग के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण संपादित
Date: 01-12-2022


समाजशास्त्र विभागीय परिषद के अन्तर्गत सखी वन स्टाप सेंटर महिला एवं बाल विकास सूरजपुर छतीसगढ़ का भ्रमण किया गया शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर छतीसगढ़ के प्राचार्य के आदेशानुसार एम. ए. समाजशास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओ ने समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कशयप के मार्गदर्शन में एवं समाजशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता  हेमेन्द कुमार सेन के सहयोग से दिनांक 01.12.2022 को सखी वन स्टाप सेंटर  ले जाया गया  वहां के अधिकारियों ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में बहुत ही सारगर्भित जानकारी छात्र  छात्राओ को उपलब्ध कराये  और यह भी बताया कि अगर किसी महिला को पारिवारिक जीवन में प्रताड़ित किया जाता है तो ऐसे महिलाओं के लिए सखी सेंटर बहुत ही अदभुत एवं सहयोगी संस्था कार्यरत है इस संस्था का उद्देश्य महिलाओं  को न्याय  दिलाना है एवं एक महिला को अधिकतम पांच दिन तक रखा जाता हैं एक नारा है ‘‘डरे नहींए सहे नही’’ सखी आपके साथ है।

Related Photo