हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की मदद किया गया!
                                
                            
                            
                                Date: 17-11-2022
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            आज दिनांक 17/11/2022 को प्राचार्य.शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के निर्देशानुसार समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कशयप के मार्गदर्शन और हेमेन्द कुमार सेन के सहयोग से एम. ए. समाजशास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र/ छात्राओ के द्वारा राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान में  "हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों" की मदद किया गया!