महाविद्यालय के हिंदी विभाग में किया गया हिंदी विभागीय परिषद का गठन
Date: 18-11-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में प्राचार्य महोदय जी से निर्देशन प्राप्त कर श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदी के मार्गदर्शन में और श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी के सहयोग से आज दिनांक 17.11.2022 को हिंदी विभाग में "हिंदी विभागीय परिषद" का गठन किया गया।
हिंदी विभागीय परिषद के पदाधिकारीयों का चुनाव एम. ए. हिन्दी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं में से सभी के सहयोग और सर्वसहमति से अध्यक्ष के रूप में ऊषा सिंह एम. ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर व सचिव के रूप में भूपेंद्र सिंह एम. ए. हिन्दी प्रथम सेमेस्टर का निर्वाचन सभी छात्र - छात्राओं एवं उपस्थित प्राध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।
विभागीय परिषद गठन उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों का बैठक हुआ। बैठक में हिंदी विषय पर चर्चा की गई और यह बताया गया कि छात्र-छात्राओं में छिपी विषय संबंधी प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी विभागीय परिषद का गठन किया गया है। आज के इस बैठक में क्रमशः 1. हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना 2. निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 3. व्याख्यान का आयोजन 4. काव्यपाठ स्वरचित 5.साहित्यकारों की जयंती का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यक्रमों को जनवरी माह तक पूर्ण करने का संकल्प लिया गया।
बैठक के बाद आज इस अवसर पर "हिंदी भाषा की दशा एवं दिशा" विषय पर व्याख्यान अतिथि व्याख्याता हिंदी श्री भानु प्रताप आहिरे के द्वारा दिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुश्री प्रतिभा कश्यप विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डॉ रश्मि पांडेय सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदी, श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी, डॉ सलीम किस्पोट्टा सहायक प्राध्यापक इतिहास, श्री अनिल कुमार चक्रधारी सहायक प्राध्यापक भौतिकी, श्री हेमेंद्र कुमार सेन अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र, श्रीमती निर्मला एक्का अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान एवं एम. ए. हिंदी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों उपस्थित रहें।