हिंदी विभाग में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
Date: 16-11-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे जी के निर्देशानुसार हिंदी विभाग में कार्यरत श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदी के मार्ग दर्शन और श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी के सहयोग से एम ए हिन्दी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष कर नेट सेट की तैयारी एवं सीजी पी एस सी, सीजी व्यापम की तैयारी और रणनीति के बारें में विस्तार से बताया गया।
आज के इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के श्री पुनीत कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कश्यप मैडम और पुनीत कुमार गुप्ता सर किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सुश्री प्रतिभा कश्यप जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी विभाग के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी एवं सार्थक है। छात्र छात्राओं के समक्ष पढ़ाई पूरी करने के पश्चात प्रतियोगी परीक्षा जिसमें नेट/सेट शैक्षणिक विभाग में जाने के लिए आवश्यक होता है। अतिथि वक्ता श्री पुनीत कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र द्वारा छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक एवं सटीक जानकारी दी गई। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक बुध लाल साहू एवं अतिथि व्याख्याता श्री भानु प्रताप आहिरे प्रसंशा के पात्र हैं ऐसे कार्यक्रम छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक होता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री पुनीत कुमार गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सुश्री प्रतिभा कश्यप मैडम एवं श्री बुधलाल सर श्री भानु प्रताप आहिरे सर की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर नेट/सेट परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी का सराहनीय योगदान रहा मुझे इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
श्री बुध लाल साहू सहायक प्राध्यापक हिंदी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में श्री पुनीत कुमार गुप्ता ने नेट सेट सीजी पी एस सी सीजी व्यापम की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किए एवं तैयारी के लिए रणनीति कैसे बनाएं उसके बारें में भी जानकारी दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन एम ए हिन्दी प्रथम सेमेस्टर के छात्र भूपेंद्र प्रताप ने किया एवं आभार व्यक्त और कार्यक्रम की समापन की घोषणा श्री भानु प्रताप आहिरे ने किया। आज के इस कार्यक्रम में निशा खत्री अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान, श्रीमती निर्मला एक्का अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान, श्री हेमेंद्र कुमार सेन अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र एवं एम ए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर विषय हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान के 44छात्र - छात्राएं उपस्थित रहें।