SVEEP अन्तर्गत महाविद्यालय स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता
                                
                            
                            
                                Date: 12-11-2022
                                
                            
                            
                            
                                
                            
                            आज दिनांक-12.11.2022 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चार स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में महाविद्यालय स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों तथा इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 5 मिनट का समय दिया गया। प्रतिभागियों ने ‘लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर अपने विचार रखे। निर्णायक मण्डल द्वारा विषयवस्तु, भाषा शैली, एवं समग्र प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन किया गया। जिसमें आईशा खातून, एम.ए. अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इलेक्शन क्विज प्रतियोगितान्तर्गत प्रतिभागियों को 30 लिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकित किया गया। जिसमें अरूण गुप्ता एम. ए. राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त दोनो प्रतिभागी 18.11.2022 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे एवं प्राध्यापक नोडल अधिकारी श्री सी.बी. मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। निर्णायक मण्डल ने डॉ. रश्मि पाण्डेय, सुश्री जे़बा बख्तियार, श्री दिव्यादित्य सिन्हा, शामिल रहे एवं आयोजन में श्री भानू प्रताप आहिरे की विशेष भूमिका रही।