महाविद्यालय मे मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
Date: 31-10-2022
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय में पुराना रेस्ट हाउस परिसर से संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स के अतिरिक्त विविध विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर सूश्री इफ्फत आरा ने की एवं मुख्य अतिथि माननीय संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े रहे इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव महोदय द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों व छात्र छात्राओं को एकता शपथ का वाचन कराया गया। अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। महाविद्यालय मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित उद्बोधन दिया गया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सी.बी. मिश्र, जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला सूरजपुर, श्री टी. आर. राहंगडाले, डॉ चंदन कुमार एवं कन्या शासकीय महाविद्यालय से डॉ. विनोद कुमार साहू उपस्थित रहे। आप सभी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया और किस प्रकार भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा सकते हैं उन सभी प्रयासों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उपरोक्त कार्यक्रम ष्राष्ट्रीय सेवा योजनाष् एवं ष्एक भारत श्रेष्ठ भारतष् योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।