महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
Date: 14-09-2022
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी के निर्देशानुसार हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री आनंद कुमार पैकरा के मार्गदर्शन से हिंदी दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत रासेयो प्रभारी श्री आनंद कुमार पैकरा जी ने किया। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे जी ने किया। दुबे जी ने अपने उदबोधन में हिंदी दिवस की शुभकामनाएं उपस्थित समस्त प्राध्यापक और सभी विद्यार्थियों को प्रेषित किया साथ ही उन्होंने हिंदी की वर्तमान स्थिति और भाषा की वजह से भारत अलग हुए राज्य पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल के बारें में विस्तार से बताया।
श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता (हिंदी) ने हिंदी भाषा के विकास क्रम पर प्रकाश डालते हुए हिंदी दिवस मनाये जाने के कारण पूरे भारत वर्ष में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने को बताया। साथ ही विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में पढ़ने, बोलने के साथ-साथ हिंदी भाषा का सम्मान करने और हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करने को कहा।
डॉ पवन कुमार उपाध्याय अतिथि व्याख्याता (अर्थशास्त्र) ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा का चयन कर लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल हो सकते हैं। साथ ही स्वरचित काव्य का पाठ किया और हिंदी भाषा में पढ़ने, लिखने और बोलने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
श्री हेमेंद्र कुमार सेन अतिथि व्याख्याता (समाजशास्त्र) ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर काव्य किया। साथ-साथ उपस्थित विद्यार्थियों में से रेशमी बी. ए. तृतीय वर्ष, आशा बी. ए. तृतीय वर्ष, अनिल कुमार बी. ए. द्वितीय वर्ष ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विचार प्रस्तुत किया।
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण में डॉ एच एन दुबे, श्री सी बी मिश्र, श्री आनंद कुमार पैकरा, डॉ विनोद कुमार साहू, डॉ पवन कुमार उपाध्याय, श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री हेमेंद्र कुमार सेन, श्रीमती निर्मला एक्का, सुश्री निशा खत्री और विभिन्न कक्षाओं के अध्ययनरत छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।