शासकीय रेवती रमन मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
Date: 10-09-2022
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवप्रवेश छात्र/ छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10.09.2022 को महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर मंचासीन अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए किया गया। डॉ विकेश कुमार झा प्राध्यापक रसायन शास्त्र के द्वारा विद्यार्थियों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्नातकोत्तर कक्षाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मार्गदर्शन दिए गए तथा नेट सेठ, जेआरएफ के संबंध में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। जिससे विद्यार्थी स्नातकोत्तर कक्षाओं के पश्चात अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें। इसके पश्चात श्री टी आर राहंगडाले सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, जी के द्वारा स्नातकोत्तर की विषय वस्तु और क्रेडिट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉक्टर एच. एन दुबे जी के द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और ध्यान लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में चन्द्र भूषण मिश्र सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे वे अपने विषय पर पकड़ मजबूत कर सके और सफलता की ऊंची सीढ़ियों तक पहुंच सकें। इसके पश्चात मंच पर मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को विषय एवं महाविद्यालय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद कुमार पैंकरा जी के द्वारा किया गया ।