रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के निर्देशन में एनएसएस इकाई के द्वारा दिनांक 07.09.2022 को साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चंद्र भूषण मिश्र सहायक प्राध्यापक ;वाणिज्यद्ध के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। इसके पश्चात पुलिस प्रशासन सूरजपुर की ओर से आए श्री नीलांबर मिश्रा जी के द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में बच्चों से चर्चा किया गया तथा साईअर क्राइम के प्रकार को विस्तार से समझाया गया। चर्चा के दौरान बच्चों के बीच से विभिन्न प्रश्न आएए जिनका समाधान श्री मिश्रा जी के द्वारा किया गया । श्री मिश्रा जी के द्वारा महाविद्यालय के छात्र ध्छात्राओं को समाज तक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद पैकरा के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉण् एच एन दुबे वरिष्ठ सहायक प्राध्यापकए सुश्री प्रतिभा कश्यप सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्रए डॉ विनोद कुमार साहू सहायक प्राध्यापक वाणिज्यए डॉण् विकेश कुमार झा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ए श्री टी आर राहंगडाले, डॉ. चंदन कुमार सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, डॉ. सलीम किस्पोटा सहायक प्राध्यापक इतिहास, श्री दीपचंद एक्का, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, उपस्थित रहे।