महाविद्यालय में मनाया गया ‘‘डॉ. रंगनाथन जयंती पर आख्यान’’
Govt College Surajpur | Government Rewati raman Mishra PG College | Surajpur College-महाविद्यालय में मनाया गया ‘‘डॉ. रंगनाथन जयंती पर आख्यान’’
महाविद्यालय में मनाया गया ‘‘डॉ. रंगनाथन जयंती पर आख्यान’’
Date: 12-08-2022


शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में ग्रंथालय के द्वारा डॉ. सियाली रामामृत रंगनाथन के 130 वीं जयंती के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डॉ. रंगनाथन स्मरण आख्यान आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच.एन. दुबे एवं उपस्थित प्राध्यापक गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात ग्रंथालय अध्यक्ष श्रीमती नीरजा भगत द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रीमती नीरजा भगत के द्वारा डॉ एस.आर. रंगनाथन के जीवन की विस्तृत जानकारी दी गई एवं डॉ. एस.आर. रंगनाथन के द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान जगत में योगदान एवं उपलब्धियों की जानकारी दी जिस कारण उन्हें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का जनक कहा जाता है। 

तत्पश्चात डॉ. एच.एन. दुबे (राजनीतिशास्त्र, विभागाध्यक्ष) के द्वारा बताया गया कि पुस्तकालय हमारा एक अच्छा मित्र है, सभी छात्र/छात्राओं को ग्रंथालय में बैठकर पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान प्रमाणिक होता है। इसके पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप (सामाजशास्त्र विभागाध्यक्ष) के द्वारा पुस्तकालय के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. चंदन कुमार (प्राणीशास्त्र, विभागाध्यक्ष) द्वारा ग्रंथालय से प्राप्त अनुभव के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी गई। किस प्रकार हम ग्रंथालय का उपयोग करके अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं और उँचे-से-उँचे पदों तक पहुच सकते हैं तथा बच्चों को ग्रंथालय में अध्ययन करने के लाभ बताये। कार्यक्रम के इसी कड़ी में श्री तुलसीराम राहंगडाले (वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष) द्वारा पुस्तकालय एवं पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक सृजन के बारे में जानकारी दी, डॉ. विकेश कुमार झा (रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष) द्वारा अपने ग्रंथालय उपयोग के अनुभव के साथ ‘‘डिजिटल लाईब्रेरी’’ के सम्बध में अवगत कराये। ग्रंथालय अध्यक्ष श्रीमती नीरजा भगत के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री चन्द्र भूषण मिश्र, श्री आनंद कुमार पैंकरा, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, डॉ. धनंजय पाण्डेय, श्री पुनीत गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार साहू, श्री दीपचंद एक्का, कुमारी पूजा अंजली भगत, एवं चन्द्रभूषण मिश्र उपस्थित रहे।

Related Photo