बूस्टर डोज का द्वितीय शिविर
Date: 23-07-2022
शासकीय रेवती रमण मिस्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में बूस्टर डोज का लगाया गया I "द्वितीय शिविर"
सूरजपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर सूरजपुर में N.S.S. के तत्वाधान में दिनांक 22/07/2022 को कोविड-19 के रोकथाम हेतु बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया l जिला प्रशासन द्वारा गठित दल के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य ने सर्वप्रथम स्वयं बूस्टर डोज लगाकर टीकाकरण की शुरुआत की एवं कॉलेज के छात्र /छात्राओं को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने अपने-अपने परिवार में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बूस्टर डोज टीकाकरण कार्यक्रम का प्रचार करने का निर्देश दिए । शिविर में शासकीय महाविद्यालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा महाविद्यालयीन छात्र/ छात्राओं को बूस्टर डोज लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ एच एन दुबे, डॉक्टर विकेश कुमार झा, डॉ चंदन कुमार सुश्री प्रतिभा कश्यप ,डॉ विनोद कुमार साहू , पुनीत कुमार गुप्ता ,श्री दिग्विजय सिंह डॉक्टर सलीम किस्पोट्टा ,श्री दीपचंद एकका ,श्री अनिल कुमार चक्रधारी, श्री रोहित सेठ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद कुमार पैकरा एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री सुनील कुजुर व्याख्याता एवं कृष्णा गंधर्व उपस्थित रहे ।