छात्राओं में पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता लाना, उनका स्वास्थ्य परिक्षण करवाना एवं समय समय पर व्याख्यान्न एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्हें नवीनतम जानकारियों से अवगत करना । ग्रामीण अंचल में स्वास्थय शिविर आयोजित करना । पर्यावरण स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण हेतु छात्राओं में रूचि विकसित करना आदि इस समिति का मुख्य उद्देश्य है।

आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा शिविर कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आज दिनांक 30.09.2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं महाविद्यालय प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय में संचालित एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. इकाई के प्रमुख श्री आनंद कुमार पैंकरा (कार्यक्रम अधिकारी), श्री दीपचंद एक्का ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री सी.बी. मिश्र, डॉ. विनोद कुमार, श्री संदीप सोनी, डॉ. रश्मि पाण्डेय, डॉ. विकेश झा, श्री टी.आर. राहंगडाले, डॉ. चंदन कुमार, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, श्री राहूल नीरज, श्रीमति नीरजा भगत, श्री बुधलाल साहू एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं ने छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के बी.एससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी कुमकुम पटेल ने प्रथम बार रक्त दान किया साथ अन्य छात्राओं को भी रक्तदान हेतु प्र्रोत्साहित की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सहायक प्राध्यापकों के द्वारा कुल-28 यूनिट रक्त दान किया गया। महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियंका राजवाड़े (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) एवं सुशीला सोनपाकर (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया। जिला चिकित्सालय से डॉ. आजाद भगत (पैथोलॉजिस्ट) श्री संतोष कुमार साहू (एम.एल.टी), श्री इन्द्रभान सिंह (एम.एल.टी), श्रीमति आरती सपना (स्टॉफ नर्स), श्री इमरान (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) एवं अन्य स्टाफ ने शिविर का सफल आयोजन किया।

रेड रिबन क्लब का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

दिनांक 3 मार्च 2022 को शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में रेड रिबन क्लब के सदस्यों व अन्य विद्यार्थियों हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला परियोजना समन्वयक अहाना श्री महेंद्र तिवारी एवं आईसीटीसी काउंसलर श्री प्रवीण कुमार जिला चिकित्सालय सूरजपुर तथा श्रीमती चामंत्री भगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ने एचआईवी /एड्स के कारणों एवं बचाव के उपाय तथा आईसीटीसी केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल, रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद कुमार पैकरा एवं अतिथि व्याख्याता श्री धीरेंद्र जयसवाल एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।