LEAD-36 द्वारा CGPSC-2022 परीक्षा तैयारी की सूचना

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

LEAD-36 द्वारा CGPSC-2022 परीक्षा तैयारी की सूचना


Venue : -
Date : 03-05-2022
 

Story Details

LEAD-36(तृतीय वर्ष की शुरुआत): छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के CGPSC-2022 परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने का एक उपक्रम
 नेतृत्व साधना केंद्र, जो एक सामाजिक संस्था है अपने तृतीय वर्ष में पुनः “LEAD-36” कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है l
जिसमे प्रदेश के 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप पिछड़े है, चयन कर CGPSC-2022 कोचिंग और mentoring बिना कोई फीस लिए उपलब्ध करवाई जाएगी| CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान में Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning आधारित होगी | संस्था के परिसर में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की सुविधा भी होगी|                                                                 

चयन प्रक्रिया : 
Step-1: लिखित परीक्षा सभी 28 जिला मुख्यालय में बनाये हुए केन्द्रों में 
Step-2: लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक टेलीफोनिक/विडियो कांफ्रेंस से साक्षात्कार 
Step-3: चुने गए अभ्यर्थीयो के घर जाकर पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद अंतिम चयन
*परीक्षा की तिथी : रविवार, 13 मार्च 2022, सुबह 11 से 1 बजे तक|,  स्थान: सभी 28 जिला मुख्यालय केन्द्रों में, सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र के address की जानकारी 12 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है|*
टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए हमारी वेबसाइट www.netritvasadhana.org  में पंजीयन करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 11 मार्च रात्रि 11.59 बजे तक है।
निवेदन: 
वास्तविक रूप में जरूरतमंद विद्यार्थी ही आवेदन करें एवं ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों तक हमारे इस प्रयास को पहुचाने में सहयोग करें|  
नोट: कक्षाएं 14 अप्रैल 2022 से कैंपस में शुरू होंगी
*अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें - info@netritvasadhana.org , फोन.: 98279 59811, 95555 91935, 73899 31878*