महाविद्यालय मे मनाया गया विश्व एड्स दिवस

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

महाविद्यालय मे मनाया गया विश्व एड्स दिवस


Venue : -
Date : 12-02-2021
 

Story Details


शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में दिनांक 01.12.2021 एवं 02.12.2021 को दो दिवसीय एड्स दिवस मनाया एवं प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने एड्स से बचने और  जागरूकता के संबंध में विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं  के मध्य एड्स के प्रति जागरूकता /रक्तदान के प्रति जागरूकता विषय पर  पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के द्वारा इस दिवस पर एचआईवी वायरस की संरचना एड्स बीमारी से संबंधित जानकारी एवं रोकथाम एड्स के प्रति जागरूकता हेतु कविता की प्रस्तुति  दी गई।
आयोजित एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एड्स के बारे में विचार प्रस्तुत कर लोगों को इससे बचने के तरीके बताए। इसके अतिरिक्त संस्थान के विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता संबंधित विषय पर आयोजित रंगोली और पोस्टर बना कर महाविद्यालय परिसर में एड्स के प्रति जागरूकता दिखलाई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों  ने कहा कि एड्स एक जानलेवा रोग है। इसलिए इससे बचने की आवश्यकता है और  बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को  जागरूक होना चाहिए। इसके बारे में जागरूक बनकर ही इस खतरनाक बीमारी से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। आयोजन को संपन्न कराने में सहायक प्राध्यापक गण एवं अतिथि व्याख्याताओं का भरपूर सहयोग रहा

महाविद्यालय मे मनाया गया विश्व एड्स दिवस Photos