महाविद्यालय में एक समृद्ध ग्रंथालय है। वर्तमान में स्नातक स्तर पर लगभग 8,००० एवं स्नातकोत्तर स्तर पर लगभग १,००० पुस्तके है। संस्थान में विभिन्न समाचार पत्र -पत्रिकाये उपलब्ध है। छात्र -छात्राओं के लिए सर्व सुविधा युक्त वाचनालय की व्यवस्था है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को सत्रांत तक एक सेट पुस्तके निशुल्क प्रदान की जाति है। जिन्हे , परीक्षा उपरांत वापस लिया जाता है। सामान्य छात्र छात्राओ को ग्रंथालय सञ्चालन हेतु निर्धारित नियमानुसार पुस्तके प्रदान की जाती है। स्नातकोत्तर की कक्षाओ हेतु पृथक से विभागीय ग्रंथालय की सुविधा छात्र छात्रओं के अध्ययन अध्यापन हेतु उपलब्ध है। छात्र छात्रओं को विभागीय ग्रंथालय से पुस्तके निर्गमित की जाती है। महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त नियमित छात्र छात्राएं लाइब्रेरी कार्ड के माधयम से आवश्यकतानुसार ग्रंथालय का उपयोग कर सकते है।